सभी अधिवक्ताओं ने लल्लन यादव की कार्यशैली वा व्यवहार की तारीफ की
बाराबंकी, संवाददाता: जिला बार एसो सभागार में युवा अधिवक्ता लल्लन सिंह यादव के असमय निधन के बाद प्रथम पुण्यतिथि गुरुवार को उनके चित्र का अनावरण जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई व अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। जिसके लिए एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एडवोकेट संजय यादव ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया।इस अवसर पर जिला बार के महामंत्री अशोक वर्मा, वरिष्ट उपाध्यच देवेन्द्र यादव,अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष मुचकुंड वर्मा,बृजेश दीक्षित,सुरेंद्र सिंह बब्बन,जगत बहादुर सिंह,भारत सिंह यादव, नरेन्द्र वर्मा,पूर्व वरिष्ट उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा,रमन द्विवेदी,सी बी सिंह,अनूप कल्याणी,सुरेश चंद्र गौतम,आर पी गौतम,अनिल कुमार शुक्ला,हुमायूं नईम खां,सतीश पांडेय,फारुख मुबीन, निषात अहमद,रेहान मुस्तफा आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
जिन्होंने लल्लन यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रथम पुण्य तिथि पर नमन किया। यहां सभी अधिवक्ताओं ने लल्लन यादव की कार्यशैली वा व्यवहार की तारीफ की। बताते चलें कि गत वर्ष 12 दिसम्बर को युवा अधिवक्ता लल्लन सिंह यादव एडवोकेट का आकस्मिक निधन हो गया था।