प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ 2025 की सुरक्षा-व्यवस्था और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायज़ा लिया। दोनों अफ़सरों ने संगम क्षेत्र में निर्मित केंद्रीय चिकित्सालय, वीवीआईपी घाट, प्रमुख मार्गों तथा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज तथा अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। श्रद्धालुओं तथा आम लोगों की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आगमन के समय सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए, ताकि आयोजन पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके। महाकुंभ में सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समर्पित टीम काम कर रही है, जिससे यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी ऐतिहासिक साबित हो।