मौके पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बरती पूरी सतर्कता
फतेहपुर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद का एक अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई पूर्व सूचना के तहत की गई है। प्रशासन के आदेश पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान इस अवैध निर्माण को हटाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई। फतेहपुर के बहराइच-बांदा मार्ग पर मार्ग के चौड़ीकरण के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग के किनारे के अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज ललौली कस्बे में स्थित नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से हटा दिया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती।
नूरी मस्जिद प्रबंधन समिति को पहले ही 17 अगस्त को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस दी गई थी, और 24 सितंबर को अवैध निर्माण हटाने का अभियान चलाया गया था। उस समय मस्जिद प्रबंधन समिति ने आश्वासन दिया था कि वे स्वयं अवैध निर्माण को हटा देंगे, लेकिन जब वे इसे हटाने में असमर्थ रहे, तो आज जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीम ने कार्रवाई की।