श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए रेल विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह से सशक्त
प्रयागराज,संवाददाता : महाकुंभ 2025 के दौरान रेल यात्रा करने वालों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज शहर में रेल यातायात को निर्बाध बनाए रखने के लिए मालगाड़ियों को शहर के बाहर से ही गुजरने की व्यवस्था की गई है। ये मालगाड़ियां मुख्य ट्रैफिक रूट पर नहीं आएंगी, जिससे विशेष ट्रेनों के संचालन में कोई रुकावट नहीं होगी और यात्री ट्रेनों को भी बीच में नहीं रोका जाएगा। इससे अधिक से अधिक श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के प्रयागराज पहुंच सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में निर्देश दिया है कि 10 जनवरी से 26 फरवरी तक कोई भी मालगाड़ी प्रयागराज के मुख्य ट्रैफिक ट्रैक को प्रभावित नहीं करेगी। महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर लाखों श्रद्धालुओं के उतरने की संभावना है, और रेलवे को मेले में आने वाले यात्रियों के लिए एक प्रमुख माध्यम माना जा रहा है।
श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए रेल विभाग के अधिकारी भी पूरी तैयारी में जुटे हैं। सैकड़ों विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ-साथ ट्रेनों को समय से चलाने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई योजनाओं पर काम किया गया है। इसके अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन, छिवकी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक काम कराया गया है और कई स्टेशनों का स्वरूप पूरी तरह से बदल दिया गया है।