खस्ताहाल हैं विधानसभा की सड़कें और जगह-जगह सड़क पर बह रहा है सीवर का गंदा पानी
नयी दिल्ली,संवाददाता : कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) पर दिल्ली को बदहाल करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि आप नेता मनीष सिसोदिया ने हार के डर से अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन उन्हें यहाँ भी हार का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद सूरी ने मंगलवार को कहा, “मनीष सिसोदिया ने पड़पड़गंज की जनता से दस साल तक झूठे वादे किए, जिससे इलाके की हालत खराब हो गई। उन्हें लगता है कि सीट बदलने से लोग उन्हें भूल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जंगपुरा के मौजूदा विधायक ने भी इलाके में कोई काम नहीं किया। जंगपुरा विधानसभा की सड़कें खस्ताहाल हैं और जगह-जगह सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।