डॉ. दिलीप जायसवाल ने हिंसा के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आक्रोश मार्च में कहा
पटना, संवाददाताः बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज कहा कि बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार मानवता के खिलाफ है।डॉ. जायसवाल ने बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ सोमवार को यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आक्रोश मार्च में कहा, ‘‘बंग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वहां जिस तरह से बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, यह इंसानियत और मानवता के खिलाफ है और उसे शर्मसार कर रहा है। किसी भी धर्म के लोगों को धर्म के नाम पर किसी देश मे तंग तबाह करना, उसकी इज्जत लूटना, अमानवीय व्यवहार करना एकदम गलत है।” उन्होंने बंग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आज भी वे सचेत हो जाएं नहीं तो यह गुस्सा किसी हद तक जा सकता है।