भारतीय सेना का दस्ता रोज की तरह नियंत्रण रेखा के निकट कर रहा था गश्त
जम्मू-कश्मीर : सोमवार देर शाम जिले की मंडी तहसील में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित साव्जिया क्षेत्र में एक बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें सेना के एक हवलदार के शहीद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की अग्रिम चौकी के निकट हुए बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ है जिसमें भारतीय सेना का हवलदार शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम भारतीय सेना का दस्ता रोज की तरह नियंत्रण रेखा के निकट गश्त कर रहा था, इसी बीच एक हवलदार जिसकी पहचान वी सुबिवाह के तौर पर की गई, का पांव बारूदी सुरंग के ऊपर आ गया और जोरदार धमाके के साथ उक्त जवान खून से लथपथ हो दूर जा गिरा। जिसे अन्य साथियों द्वारा उपचार हेतु सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त हवलदार को शहीद घोषित कर दिया गया।