डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने चलाया अभियान, होगी कार्यवाही
बाराबंकी, संवाददाता : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में विद्यालयों के सघन निरीक्षण का एक सक्रिय अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसए द्वारा नामित अधिकारियों ने जनभर के 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक ने एक-एक विद्यालय में प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर फोटो ग्रुप पर उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। सभी निरीक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में 11 खण्ड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें कुल चार प्रधानाध्यापक, आठ सहायक अध्यापक, 13 शिक्षामित्र, और तीन अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में विभिन्न विकास खण्डों के शिक्षक शामिल हैं:
- बनीकोडर: एक सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र,एक प्रधानाध्यापक
- बंकी:तीन शिक्षामित्र
- दरियाबाद: दो शिक्षामित्र
- देवा: एक सहायक अध्यापक
- फतेहपुर: एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- हैदरगढ़: एक प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र
- मसौली: दो प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक, दो शिक्षामित्र
- निन्दूरा: एक सहायक अध्यापक
- सिद्धौर: एक सहायक अध्यापक,एक शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक