राज्य के अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की बात की
जयपुर,संवाददाता : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के रामनगरिया स्थित नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री ने स्मार्ट टीवी, सुसज्जित कक्ष, आधुनिक फर्निचर, पानी की मशीन, बिजली-पानी के कनेक्शन सहित सभी सुविधाओं की तारीफ की। साथ ही शौचालय, खेल मैदान, पोषण वाटिका, बच्चों की प्री स्कूल गतिविधियों और अन्य व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी और निदेशक ओपी बुनकर भी उपस्थित रहे। दीया कुमारी ने बाल्मिकी बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया और वहां नन्दघर की तरह आधुनिक सुविधाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की बात की।
निरीक्षण के दौरान दीया कुमारी ने बच्चों से बातचीत की और उनकी कविताओं और गिनतियों को सुना। बच्चों को पोषाहार के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें खेल-कूद में सक्रिय रूप से शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी के रसोईघर और शौचालय का भी निरीक्षण किया और जरूरी सुविधाओं के बारे में निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, दीया कुमारी ने बच्चों से आंगनबाड़ी पर लगी पानी की मशीन का इस्तेमाल करने की जानकारी ली और खुद बच्चों के हाथ धुलवाए। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने का महत्व बताया और पानी बचाने की अपील की। उन्होंने गर्भवती और धात्री महिलाओं से भी बातचीत की और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। महिलाओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उनके साथ सेल्फी भी ली।