सीरियाई सेना की यह संयुक्त कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान का है हिस्सा
मास्को : सीरिया के सशस्त्र बलों ने रूस के सशस्त्र बलों की मदद से पिछले दिन 120 आतंकवादियों को मार गिराया और 24 वाहनों को नष्ट कर दिया। यह जानकारी रूसी सशस्त्र बलों के मुख्य सैन्य राजनीतिक निदेशालय के उप प्रमुख ओलेग इग्नास्युक ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। ओलेग इग्नास्युक ने कहा, “सीरिया और रूस की सेनाओं ने मिलकर पिछले दिन सभा स्थलों, चौकियों और आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल और बम हमले किए। इस दौरान 120 आतंकवादी मारे गए और 24 वाहन, एक टैंक तथा एक गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिया गया।”
रूसी सेना और सीरियाई सेना की यह संयुक्त कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जो सीरिया में चल रहे संघर्ष के बीच सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है। सीरिया में विद्रोहियों और आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष अब भी जारी है, और रूस सीरिया सरकार की सेना को सैन्य सहायता प्रदान कर रहा है। इस दौरान रूस ने लगातार अपने हवाई हमलों और भूमि पर सैन्य अभियानों के जरिए आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है।