फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 158.25 करोड़ रुपये कमाए
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया थ्री’ ने भारतीय बाजार में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है। भूल भुलैया थ्री दीपावली के अवसर पर एक नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने अपने बैनर टी-सीरीज के तहत प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी देखने को मिला है, जिससे यह दर्शकों के दिलों पर राज करने में सफल रही है। पहले दिन से ही फिल्म ने शानदार कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले सप्ताह में सात दिनों में भारत में 158.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 58 करोड़, तीसरे सप्ताह में 23.35 करोड़ और चौथे सप्ताह में अब तक 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रकार, ‘भूल भुलैया 3’ ने अब तक भारतीय बाजार में 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।