बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले की 25 वर्षीय महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि की मौत गला कसने से हुई है। उनके परिवार वालों का भी कहना है कि सृष्टि की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने सृष्टि के बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सृष्टि के परिजनों का कहना है कि वह किसी भी सूरत में आत्महत्या नहीं कर सकती।
मुंबई पुलिस के अनुसार, आदित्य पंडित ने बताया कि बुधवार रात 1:29 बजे सृष्टि के फ्लैट से दिल्ली जाने के लिए निकला था, लेकिन रात दो बजे सृष्टि ने उसे कॉल किया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। आदित्य के मुताबिक, वह मुंबई से 35 किलोमीटर दूर जा चुका था, लेकिन उसने फिर वापस आकर अपनी एक गर्लफ्रेंड को बुलाया और सुबह पांच बजे सृष्टि के फ्लैट का ताला खोला। अंदर जाकर उसने देखा कि सृष्टि चार्जिंग केबल से लटकी हुई थी। फिर वह उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सृष्टि के परिवार का आरोप है कि जब सृष्टि ने आत्महत्या की बात कही थी तो आदित्य ने पुलिस को क्यों नहीं सूचित किया? इसके अलावा, परिवार ने कहा कि सृष्टि के फ्लैट से चार्जिंग केबल गैराज में मिली, जो संदिग्ध है। सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबियां थीं, जिनमें से दो चाबियां उसके पास थीं और तीसरी चाबी उसकी रूममेट के पास थी। परिवार ने कहा कि पुलिस को दूसरी चाबी नहीं मिली है और इस मामले में कई सवाल हैं, जैसे कि फ्लैट में आदित्य, उसकी गर्लफ्रेंड या कोई और तीसरा व्यक्ति था या नहीं।
यह है मामला
सृष्टि तुली, जो एयर इंडिया में पायलट थी, पिछले कुछ महीनों से मुंबई के अंधेरी इलाके में रह रही थी। रविवार रात सृष्टि के परिवार को दिल्ली से कॉल आया, जिसमें यह बताया गया कि सृष्टि अब जीवित नहीं हैं। सृष्टि के चाचा विवेक तुली के अनुसार, कॉल करने वाली लड़की ने बताया कि सृष्टि की मौत हो गई है। सृष्टि रविवार रात 12:30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची थी, जहां उसने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित के साथ रात का खाना खाया। इसके बाद, सृष्टि ने अपनी मां से फोन पर बात की और फिर अपनी रूममेट को कॉल किया। सृष्टि के चाचा ने बताया कि सृष्टि ने जून 2023 में एयर इंडिया में जॉइन किया था और उसके दादा, मेजर नरेंद्र कुमार भारतीय सेना में थे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे।