सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है
संभल : संभल में शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा सामने आया है, जिसके बाद रविवार को दूसरे चरण का सर्वे शुरू किया गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी मिली, मस्जिद के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति तनावपूर्ण होने पर, नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पथराव के बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई, जिससे माहौल और बिगड़ गया।
पथराव के बाद पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इस बीच, रविवार सुबह एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव अपनी टीम के साथ जामा मस्जिद पहुंचे। उनके साथ जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी थे। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और मस्जिद के आसपास बेरिकेडिंग की गई।
जामा मस्जिद विवाद का मामला
हिंदू पक्ष द्वारा कोर्ट में दायर की गई याचिका में दावा किया गया है कि जामा मस्जिद के अंदर हरिहर मंदिर का अस्तित्व है। मामले की जांच के लिए कोर्ट ने एक कमिश्नर नियुक्त किया है, जिन्होंने मंगलवार को मस्जिद में पहले चरण का सर्वे किया था, जिसमें वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को रिपोर्ट पेश करेंगे।