चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, बाबा अमरनाथ समेत सभी धार्मिक यात्राओं को पूरा कर चुके थे, तीर्थ स्थानों के लिए युवा समूह भी बना गए
लखनऊः भरतनगर निवासी रामनरेश पांडेय (65) की गुरुवार तड़के केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। रामनरेश पांडेय चार धाम यात्रा, 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन, बाबा अमरनाथ समेत सभी धार्मिक यात्राओं को पूरा कर चुके थे, तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए युवा समूह भी बना गए, वे सैकड़ों लोगों को धार्मिक यात्रा करवा चुके हैं।
उनका लीवर पिछले 35 वर्ष से ख़राब था, लेकिन धार्मिक यात्राओं की शक्ति के चलते वह अब तक स्वस्थ थे। दस दिन पहले हाथ-पैरों में सूजन के चलते बेटों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, तब पता चला किडनी भी ख़राब हैं, शुक्रवार को ही उनकी डायलिसिस हुई। बावजूद इसके वह देर शाम तक अस्पताल के बेड से स्वयं उठकर दैनिक नित्यकर्म के साथ सबसे बातचीत करते रहे। गुरुवार तड़के 3: 20 बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका देहांत हो गया।
सीतापुर के थे मूल निवासी, परिवार में तीन बेटे
रामनरेश पांडेय सीतापुर के गाँव अटरिया पोस्ट शाह-जलालपुर के मूल निवासी थे। उनके परिवार में तीन बेटे रवि, शरद और अंकुर व पोतों-पोतियों से भरा-पुरा परिवार है। पत्नी संतोष पांडेय ग्रहणी हैं।