बेइमानी करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव जारी हैं । इस बार की वोटिंग में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल सपा की साख दांव पर है । बीजेपी की तरफ से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं । वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है ।
नौ सीटों पर चल रहे उपचुनाव की वोटिंग के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला । सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वोट से नहीं खोट से चुनाव जीतना चाहती है । बेइमानी करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है । अदालत किसी को नहीं छोड़ेगा । मेरी चीफ इलेक्शन अफसर से दो बार बात हुई है ।
आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह से ही बीजेपी को अपनी रडार पर लिए हुए हैं । अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है । बीजेपी वाले जो लोग हैं वे खुद गड़बड़ करा रहे है । बीजेपी ये उपचुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है । भाजपा हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है ।