छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से मिले धमकी भरे मैसेज
जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार देर रात हिडेन कैमरा होने के आरोप के चलते छात्रों और छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास में बाथरूम में गुप्त कैमरा पाया गया, जिससे छात्राओं में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और समर्थन में छात्रों ने जौनपुर-शाहगंज रोड को जाम कर दिया।
यह है मामला
मीराबाई छात्रावास में एक गुप्त कैमरा मिलने का मामला सामने आया, जिसके बाद छात्राओं में दहशत फैल गई। छात्राओं का आरोप है कि बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान बाथरूम के शॉवर के पास कैमरा छिपा हुआ था। इसके बाद कुछ छात्राओं ने बताया कि उनके फोन में एक कैमरा डिक्टेटर ऐप सक्रिय दिख रहा था, जिससे शक हुआ कि कैमरा कहीं न कहीं छिपा हो सकता है। इसके साथ ही छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज भी मिले हैं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।
रात भर चला हंगामा
हंगामा रात आठ बजे से शुरू होकर भोर के तीन बजे तक चलता रहा। छात्राओं के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
छात्राओं के आरोप के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन कैमरे का स्थान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि ट्रेस किए गए धमकी भरे कॉल्स के नंबर गोरखपुर से जुड़े हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
कुलपति का बयान
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि अभी तक छात्रावास में कोई हिडेन कैमरा नहीं मिला है, लेकिन छात्राओं के आरोपों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और विश्वविद्यालय की टीम इस मामले पर अपनी जांच जारी रखे हुए है।
उपमुख्यमंत्री का सख्त रुख
इस घटनाक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने मामले की जांच में तेजी लाने की बात कही है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।