45 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में आईएएस अधिकारी टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व पीएससी चेयरमैन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ख़ास रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी टामन सिंह सोनवानी का खेल खतम हो गया। सोमवार को उनको केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 45 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कुछ महीने पहले सोनवानी के घर छापेमारी भी की थी। सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पीएससी घोटाला वर्ष 2021 से जुड़ा है जिसमें अधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और प्रभावशाली लोगों के 18 रिश्तेदारों का डिप्टी कलेक्टर रैंक पर चयन किया गया था।
नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को 25 साल का सश्रम कारावास
बालेश्वरः ओडिशा में पॉक्सो मामलों के विशेष न्यायाधीश रंजन कुमार सुतार ने सोमवार को 13 वर्षीय नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने के दोषी 40 वर्षीय पिता को 25 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 5,000 रुपये जुर्माना भी लगाया। अदालत ने जुर्माना राशि का भुगतान करने नहीं करने पर दोषी को दो वर्षों की अतिरिक्त सजा का भी आदेश दिया।