महिला की हत्या के बाद शव को शव को सूटकेस में फेंकने की जताई जा रही आशंका
हापुड़ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित एटीएमस कॉलेज के पास एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शव के मुंह पर गहरे चोट के निशान हैं और उसके साथ कुछ कपड़े भी पाए गए हैं। घटना का पता उस समय चला जब शनिवार सुबह लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे और उन्हें यह शव दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सूटकेस से बाहर निकाला और उसकी पहचान के लिए आसपास के इलाकों में सूचना दी, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद वह कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की जांच की और पाया कि महिला के चेहरे पर गहरे चोट के निशान हैं। शव के पास कुछ कपड़े भी मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महिला की हत्या के बाद किसी वाहन से शव को यहां फेंका गया हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्थानीय लोगों की मदद से महिला की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है, लेकिन हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी ने बताया कि हापुड़ नगर थाना क्षेत्र में सूटकेस में महिला का शव मिलने की सूचना पर उच्च अधिकारियों, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पैरों में एक बिछुआ मिला है, लेकिन फिलहाल पहचान का कोई अन्य चिन्ह नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा किया है।