एक बाइक पर पति-पत्नी के साथ छह बच्चे मेला देखने के लिए निकले थे
शाहजहांपुर (यूपी): आमतौर पर हम एक बाइक पर तीन या चार सवारियों को देखते हैं, लेकिन क्या हो अगर एक बाइक पर आठ लोग सवार हों, यह अनोखा दृश्य बुधवार को शाहजहांपुर में देखने को मिला, जब एक बाइक पर पति-पत्नी के साथ छह बच्चे मेला देखने के लिए निकले थे।
यह घटना उस समय हुई जब मिर्जापुर में ढाईघाट पर गंगा स्नान मेला चल रहा था। इस मेले के कारण कई रास्तों को बदला गया था। बृहस्पतिवार को टीएसआई सड़क पर यातायात व्यवस्था देख रहे थे, तभी उनके सामने बाइक पर आठ लोग सवार हो गए। बाइक पर सवार बच्चों और दंपती के साथ-साथ गद्दा, रजाई और अन्य सामान भी रखा हुआ था, और बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
यातायात पुलिस ने तुरंत बाइक को रुकवाया और बाइक सवार को चेतावनी दी। पुलिस ने इस मामले में दंपती को समझाया और उन्हें मेला देखने की अनुमति दे दी, लेकिन यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।
पुलिस ने किया चेतावनी जारी
टीएसआई ने बाइक सवार परिवार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकती है। बाइक पर अधिक सवारियां न बैठाने और हेलमेट पहनने की सलाह दी गई।
यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि कैसे लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। पुलिस ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है I