पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये करेगी सरकार, अमित शाह की घोषणा
धनबाद, झारखंड: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले धनबाद जिले के बाघमारा में बड़ी घोषणा की। शाह ने कहा कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो दिव्यांगों, महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन राशि बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।
अमित शाह ने इस घोषणा के साथ आगामी 23 नवंबर को भाजपा की सरकार बनने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा, “भा.ज.पा. सरकार बनने के बाद हम दिव्यांगों, महिलाओं और बुजुर्गों की पेंशन राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर देंगे। यह हमारी सरकार का झारखंड के लोगों के प्रति वचनबद्धता है।”
इसके साथ ही, शाह ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि वह 20 नवंबर को बाघमारा क्षेत्र में कमल के निशान पर बटन दबाकर शत्रुघ्न महतो को जिताने के लिए मतदान करें।
शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। इनमें आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, पीएम जन-धन योजना और कई अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं, जो झारखंड के गरीबों को लाभ पहुंचा रही हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें हर गरीब के घर शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली, पानी और मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है।”
अमित शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने झारखंड में विकास कार्यों को गति दी है और आने वाले समय में भी राज्य के समग्र विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।
4o mini