ट्वीट कर बीसीसीआई को दी नसीहत, मीडिया से बात करने का नहीं है कोई अधिकार
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लेकर एक विवादित बयान दिया। गंभीर ने पोंटिंग पर तंज कसते हुए कहा कि उनका भारतीय क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई को नसीहत दी कि गंभीर को मीडिया से बात करने का कोई अधिकार नहीं है।
मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर को देखा। बीसीसीआई के लिए यह समझदारी होगी कि उन्हें ऐसे कामों से दूर रखा जाए, उन्हें पर्दे के पीछे से काम करने दिया जाए। उनके पास बातचीत करने की तमीज नहीं है और न ही सही शब्द। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए बेहतर हैं।”
गंभीर का बयान पोंटिंग के उस कथन के संदर्भ में था, जिसमें पोंटिंग ने विराट कोहली के हालिया फॉर्म पर सवाल उठाए थे। पोंटिंग ने कहा था, “मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा, जिसमें कहा गया कि पिछले पांच साल में उसने केवल दो टेस्ट शतक लगाए हैं। अगर यह सच है तो यह चिंता की बात है।”
इस पर गंभीर ने तंज करते हुए कहा, “पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें अपनी टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।”
भारतीय टीम को 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत करनी है। यह सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, और उन्हें यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी।