उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। इस चुनाव के लिए 20 नवंबर को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा। पार्टी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ सभी सीटों पर जनसभाएं कर चुनावी माहौल तैयार करेंगे। सीएम योगी आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। लगातार तीन दिन चुनावी जनसभाएं और रोड शो का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उपचुनाव का प्रचार शुरू करेंगे। सभी सीटों पर आठ, नौ व 11 नवंबर को मुख्यमंत्री की जनसभाएं रखी गई हैं। योगी एक दिन में तीन सीटों पर जनसभाएं कर चुनाव प्रचार को और धार देंगे और सभी सीटों पर तीन दिन में नौ जनसभाएं करेंगे। साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की दो-दो जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास करने के लिए भी पार्टी ने बोल दिया है। इन जनसभाओं की तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए है।आठ नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में सीएम योगी की जनसभा होगी।नौ नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में और 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में सीएम योगी की जनसभा आयोजित की गई है।