एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम को हुई थी घटना
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की दस वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर महिला की मौत हो गई। महिला के पिता एक सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश हैं। उन्होंने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया, जबकि स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है I पुलिस के मुताबिक, घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। महिला के दो बच्चे हैं। मृतक के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने पत्रकरों से कहा कि उसने उसे दस वीं मंजिल से फेंककर मार डाला। तिवारी ने यह दावा भी किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
पति ने लिया था 80 लाख रुपये का कर्ज
परिजनों का कहना है कि प्रीति ने पांच नवंबर को उनसे फोन पर यह जानकारी दी थी कि उसके पति ने 80 लाख रुपये का कर्ज लिया है I जिसके कारण वह मानसिक तनाव और शारीरिक प्रताड़ना का सामना कर रही थी I उन्होंने अपने पिता से यह भी कहा था कि अगर संभव हो तो अपने घर का एक प्लॉट बेचकर वह कर्ज चुका दें I
पहले भी हुई थी प्रीति के साथ मारपीट
एसपी तिवारी ने यह भी बताया कि पहले भी उनकी बेटी के साथ रविंद्र ने मारपीट की थी, जिस पर उन्होंने बैंक के जोनल मैनेजर के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई थी I वहीं, रविंद्र पर यह आरोप भी है कि वह शादी के बाद से ही पैसों की लगातार मांग करता था और प्रीति पर दबाव बनाता था I पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके. इस बीच, मृतका के परिवार ने न्याय की मांग करते हुए दोषी को सख्त सजा देने की अपील की है I
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।