पुलिस की ओर से यह कार्रवाई सहादतपुरा इलाके में की गई, जहाँ दो स्थानों पर एक साथ की छापेमारी
मऊ : मुख्तार अंसारी के करीबी अफजाल पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अफजाल की एक करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके में की गई, जहां पुलिस ने दो स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस के अलावा दो अन्य थानों की फोर्स भी शामिल थी। पुलिस टीम में सीओ सिटी और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह संपत्ति अपराध जगत से अर्जित की गई थी I
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद मउ की पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसमें 258/ 24 खनन कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के मामले में मुख्य आरोपी अफजाल है, जो एक प्रमुख माफिया है और जो मुख्तार अंसारी से संबंधित है। वह अवैध तरीकों से धन अर्जित करता रहा है।