हवाईअड्डे पर हुई जाँच, वन्यजीव प्रजातियों के 56 नमूने मिले
चेन्नई : सीमा शुल्क वायु खुफिया इकाई (एआईयू) के अधिकारियों ने यहां अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलेशिया के कुआलालंपुर से आई एक महिला यात्री से भारत में तस्करी कर लाए गए विदेशी जानवर जब्त किये हैं और महिला को तथा उसे लेने आए एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए हवाई अड्डा के अधिकारियों ने मलेशियाई महिला यात्री को रोका और उसके सामान की जांच की, तो उन्हें विभिन्न वन्यजीव प्रजातियों के 56 नमूने मिले। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के अधिकारी वन्यजीव प्रजातियों की जांच करने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे और उन्होंने उनकी पहचान 04 सियामंग गिब्बन (सिम्फैलैंगस सिंडैक्टाइलस, लुप्तप्राय प्रजाति) और 52 ग्रीन इगुआना ( इगुआना इगुआना) के रूप में की और उन्हें प्रमाणित किया।