पैसे देकर महिलाओं से पढवाई जा रही थी बाइबिल ,दो पादरी गिरफ्तार
सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित का मामला सामने आया है I आरोप है कि गरीब और असहाय लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था I हिंदू महासंघ और राष्ट्रीय गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने धर्म परिवर्तन करा रहे दो पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है I
गोरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने घटना का जताया विरोध :
उन्होंने कहा, दो पादरी महिलाओं बच्चों और पुरुषों को इकट्ठा करके उनके ब्रेन वॉश कर रहे थे I हिंदुओं का मनतांतरन कर उनको रामचरितमानस के बारे में भला बुरा बता रहे थे I बाइबल की अच्छाई बता रहे थे I लेकिन हिंदू संगठनों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो जब वो मौके पर पंहुचे तो देखा कि सभी के हाथ में बाइबिल थी और प्रार्थना हो रही थी। कुछ हिंदू माताएं और बहनें ईसा मसीह के गुणगान में व्यस्त थीं। जब उन्होंने इसका विरोध जताते हुए कहा कि क्या हिंदुओं के देवी-देवता नहीं होते तो कुछ लोग उन्हें मारने पर उतारू हो गए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई और भागकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों पादरीयों को धर दबोचा I
थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया :
थाना कोतवाली नगर के महुआरिया मोहल्ले में सूचना मिली थी कि वहां पर ईसाई धर्म के कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो मामला सच पाया गया। इस संबंध में दो अभियुक्तों साल्विन और सैनी को हिरासत में लिया गया है जो वहां पर ईसाई धर्म का प्रचार कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 5, 1 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुरे मामले की जाँच की जा रही है I