अलग-अलग अभियानों में अवैध हथियारों की तस्करी के लिए तीन लोग गिरफ्तार
अमृतसर : पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस मध्य प्रदेश से पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि दो अलग-अलग अभियानों में अवैध हथियारों की तस्करी के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग आपराधिक गिरोहों को रसद सहायता प्रदान कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से आठ पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस और चार मैगजीन बरामद किए हैंI
आपराधिक गिरोहों को मुहैया करवाते थे हथियार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी बडे़ आपराधिक गिरोह को साजो सामान मुहैया करवाते थे। अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि अभी तक उन्होंने किन गिरोहों को हथियार मुहैया करवाए हैं। वहीं, पुलिस यह पड़ताल भी करने में लगी है कि कहीं आरोपियों का संबंधी सरहद पार बैठे तस्करों से तो नहीं है ।