उत्तर प्रदेश के 68 जिलों के 728 चकबंदी लेखपालों को बनाया गया कानूनगो
लखनऊ : चकबंदी लेखपालों को दीपावली का बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्षारत चकबंदी लेखपालों को पदोन्नति दी है। प्रदेश के 68 जिलों के 728 चकबंदी लेखपालों को कानूनगो बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह महत्वपूर्ण कदम न सिर्फ अधिकारियों के भविष्य के लिए बेहतर है, बल्कि प्रदेश के किसानों के लिए भी अहम बताया जा रहा है। यह अधिकरी भूमि संबंधी विवादों के निपटारे में भी तेजी लाने का काम करेंगे। सीएम योगी के इस कदम से राज्य का कृषि क्षेत्र समृद्ध होगा और किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी।
इन जिलों में सर्वाधिक प्रमोसन :
प्रदेश के 68 जिलों के 728 चकबंदी लेखपालों को कानूनगो बनाया गया है। जिसमें से बरेली जिले के 60 चकबंदी लेखपाल कानूनगो बने हैं। वहीं कन्नौज में 41, मुरादाबाद में 35, गोरखपुर में 32 और ललितपुर में 25 चकबंदी लेखपालों को प्रमोशन मिला है। यह निर्णय इन जिलों में चकबंदी के कार्यों में तेजी आयेगी और किसानों की समस्याओं का तेजी से निपटारा किया जा सकेगा।