मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए लगी फटकार तो किशोरी ने उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ: माता पिता की डांट से नाराज एक किशोरी ने आज सुबह गोमती नदी पुल से छलांग लगा दी। आस पास खड़े लोगों ने छात्रा को नदी में कूदता देख उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्रा को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया ।
यह है पूरा मामला :
यह पूरा मामला गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश राय के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे पुलिस कंट्रोल रुम पर गोमती नदी में एक किशोरी के छलांग लगाने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों से पूछताछ कर स्थानीय गोताखारों से संपर्क किया। इस दौरान राहगीरों ने बताया कि गोमती नदी के पुल पर नाबालिग टहल रही थी, वो कई बार पुल से नीचे की तरफ नदी में झांक रही थी। जिसके बाद नाबालिग ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी। नदी में कूदने के बाद राहगीरों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि घर वालों की डांट से नाराज होकर वह घर से निकल आई थी। जिसके बाद वह खुदकुशी करने के लिए सोच रही थी। बताया कि उसके मां-बाप ने मोबाइल छोड़कर पढ़ाई के लिए डांट लगाई थी। काउंसिलिंग के बाद छात्रा के परिजनों से पुलिस ने संपर्क किया। जिसके बाद किशोरी को सुरक्षित उसके परिजनों को सौप दिया गया ।