छेड़खानी का मुक़दमा दर्ज कराया तो महिला उसके पति और बच्चों की कर दी थी हत्या, हत्यारा चंदन गिरफ्तार
अमेठीः सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपित का शनिवार तड़के एनकाउंटर किया गया। गोली उस हैवान के पैर में ही लगी और वह फूट-फूटकर रोने लगा। गोली लगने के बाद दर्द का उसे अहसास हुआ।
अमेठी पुलिस ने बताया कि हत्यारोपित चंदन को पकड़ने के बाद शुक्रवार देर रात पत्रकारवार्ता में उसे पेश किया गया। तड़के उसने दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया, रुकने के लिए उसे वार्निंग दी गई। गोलीबारी में उसके पैर में गोली लगी और वह फूट-फूटकर रोने लगा। हत्यारोपित ने रायबरेली में छेड़खानी का मुक़दमा दर्ज कराने पर महिला उसके शिक्षक पति सुनील कुमार और दो मासूम बेटियों को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया था। अमेठी पुलिस और एसटीएफ़ ने शुक्रवार रात वारदात का राजगश कर हत्यारोपित प्रेमी चंदन वर्मा को गिरफ़्तार किया। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया गया है। हत्यारे के खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक के पिता रामगोपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिंस के मुताबिक मृतक की पत्नी और आरोपी चंदन वर्मा के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था। इससे जुड़ी कई बातें सामने आई हैं। जब महिला ने पति के दबाव में आकर छेड़खानी की एफ़आइआर करा दी तो वह रंजिश मानने लगा। आरोपी ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और शिक्षक व उसकी पत्नी सहित दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।
खुद भी किया आत्महत्या का प्रयासः
आरोपी चंदन ने खुद को भी गोली मारनी चाही, वह आत्महत्या करना चाहता था। यह बात आरोपी ने अपने फोन के स्टेटस पर भी लगाया था कि आज पांच हत्याएं होंगी।
यह था मामलाः
अमेठी में गुरुवार को सरेशाम शिक्षक दंपति और उनके दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने बीच चौराहे स्थित घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। आईजी प्रवीण कुमार, एसपी अमेठी समेत बड़े अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे। रायबरेली के सुदामापुर निवासी सुनील कुमार (36) अमेठी के सिंहपुर में सहायक अध्यापक थे। वे पत्नी पूनम पांच साल की बेटी दृष्टि और दो साल के बेटे के साथ अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए मकान में रहते थे। शाम को असलहों से लैस चंदन अकेले ही पहुँचा और घर में घुसकर चारों की हत्या कर दी। घटना के बाद जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।