फकीरबख्स निवासी रतीपाल अपने गांव के निकट मवेशियों को चराने गया था।
रायबरेलीः ऊंचाहार थाना के गांव पूरे फकीरबख्स निवासी रतीपाल अपने गांव के निकट मवेशियों को चराने गया था।जहां पर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से रतीपाल की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना में गंगाकटरी गांव पूरे निधान निवासिनी शांतिदेवी अपने गांव के निकट खेतो में थी जहां पर आकाशीय बिजली गिरने पर वो गंभीर झुलस गई, जिनको सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां से उनके हालत में सुधार न होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।एसडीएम ने बताया कि दोनो घटनास्थल राजस्व अधिकारियों की टीम भेजा गया है। मृतक व घायल को शासन से मिलने वाले अनुदान का लाभ दिया जाएगा।