नारकोटिक्स विभाग की सूचना पर जीआरपी सीओ विकास पांडेय को मिली सफलता
लखनऊः जीआरपी लखनऊ ने जाली नोट की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का सरगना सौ प्रतिशत जाली नोट की डिलवरी देकर 40 प्रतिशत असली नोटों की वापसी करा लेता था। जीआरपी सीओ लखनऊ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग की सूचना पर कार्रवाई की गई। सरगना समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इस मामले में एक अभियुक्त को जीआरपी लखनऊ ने चारबाग स्टेशन से गिरफ़्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त बरेली निवासी आमिर खान है। पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त आफताब के बहकावे में आकर पैसों के लालच में नोटों की तस्करी करने लगा। दोस्त आफताब के मामा ने उसे पश्चिम बंगाल से जाली नोटों का व्यापार करने की बात बताई। साथ ही उसे एक पैकेट जाली नोटों की तस्करी पर की डिलीवरी पर 10000 रुपए देने की बात कही। इसे पांच पांच सौ के 394 नोट यानि की पूरे 1,9, 7000 रुपए देकर बरेली तक ट्रेन का टिकट कराकर लखनऊ में ट्रेन से उतर कर किसी अन्य वाहन से जाने को बोला I रविवार सुबह आमिर जाली नोटों के बैग के साथ लखनऊ चारबाग स्टेशन पर पहुंच कर दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी चारबाग पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया।
इस टीम ने की तस्कर की गिरफ्तारी :
1 उप निरीक्षक सुमित कुमार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ 2.उ0नि0 श्री अश्वनी थाना आरपीएफ चारबाग लखनऊ 3शिवेन्द्र नाथ राय आरपीएफ चारबाग लखनऊ 4धमेन्द्र यादव सीआईबी आरपीएफ चारबाग लखनऊ 5. उ0नि0 मनोज सिंह एनसीबी लखनऊ6. है (0) का0 अवधेश कुमार एनसीबी लखनऊ7. का0 रवि यादव एनसीबी लखनऊ8. का0 राजन त्रिपाठी थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ