परिवहन विभाग भी इतने चौड़े टायरों की नहीं देता स्वीकृति
राजस्थान, ब्यूरोः राजस्थान के उपमुख्यमंत्री का नाबालिग आवारा बेटा खुली जीप लेकर दोस्तों संग रील बनाने सड़कों पर निकला तो भगदड़ मच गई। ख़ास बात यह है कि उसे पीछे से पुलिस जीप स्कोर्ट कर रही थी।
जीप में जितने चौड़े टायर लगे थे, उनकी परिवहन विभाग भी स्वीकृति नहीं देता। खुली जीप में चार युवक बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें से एक युवक उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बेटा है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा है। इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की एक गाड़ी भी नेताओं के बेटों को एस्कॉर्ट करती नजर आ रही है। हालांकि लाइव वीडियो की सत्यता की संवाददाता डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस के सामने यातायात पुलिस की उड़ाई धज्जियाँ :
पुलिस के सामने यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं इस वीडियो में जयपुर पुलिस की गाड़ी रील बनाने वाले युवको को एस्कॉर्ट कर रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस को लेकर चर्चाएं गरम हैं।
सोशल मीडिया पर क्या है यूजर की रायः
डिप्टी सीएम के रीलबाजी बेटे पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है। एक यूजर्स ने लिखा- दलित उपमुख्यमंत्री जी के बच्चे को छूट तो मिलनी चाहिए। इसको चार कार का एस्कॉर्ट किस वजह से मिला। ये किस पद पे है। कार्रवाई होनी चाइए, जबकि दूसरे यूजर्स ने लिखा- सत्ता में घर के लोग हों फिर भी मजे न किए तो क्या किया ! सरकारी पैसे से मजा करने का आनंद लें रहा है बेचारा पर आप पत्रकारों को वो भी दिखाना है बेचारा ट्रोल हो रहा है। एंजॉय करने दो वैसे भी बीजेपी वालो का यही तो काम है। एक अन्य यूजर्स ने लिखा- अबे इस में कोई कुछ नहीं बोलेंगे, भाजपा वाले हर बात में चीखने चिल्लाने लगते हैं। अभी चुप रहेंगे, पुलिस अधिकारी भी और मीडिया वाले भी। एक अन्य यूजर्स ने लिखा- ऐसे कोई कांग्रेसी नेता का लड़का घूमता तो कब के सोशल मीडिया पर रोने लग जाते।