दम मारो दम गाना की शूटिंग के समय जीनत अमान ने पी रखी थी शराब
मुंबईः बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने शानदार अभिनय शराब पीने के बाद किया था। इसका खुलासा उन्होंने स्वयं किया है। वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के गाने ‘दम मारो दम’ की शूटिंग के समय नशे में धुत थी। 1971 में प्रदर्शित देव आनंद की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा में जीनत अमान को एक ऐसी लड़की के रूप में दिखाया गया था, जो हिप्पियों के बीच नशे में धुत रहती है। इस फिल्म में जीनत अमान ने देव आनंद की बहन का किरदार निभाया था। जीनत अमान ने दम मारो दम के गाने की एक फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है और बताया है कि इस गाने की शूटिंग के वक्त वह सचमुच नशे में धुत थीं। इसके बाद तो उनकी पोस्ट आग की तरह वायरल हो गई।