एक स्वयं सहायता समूह की संचालिका पिंकी पवार ने पूरे मामले की शिकायत की थी
बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में घूसखोर बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक और पत्नी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों की नियत मात्र दस हजार रुपए की रिश्वत में खराब हो गई, लेकिन जांच में ये भी पता चला है कि रोज दस-दस हजार करके मिया-बीबी लाखों रुपये डकार गए। इंदौर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार मां वैष्णवी स्व सहायता समूह अंजड़ जिला बड़वानी की संचालिका पिंकी पवार ने शिकायत पूरे मामले की शिकायत की थी। आवेदन पर बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक व लीड बैंक के निदेशक सौजन्य जोशी और उनकी पत्नी जागृति जोशी को दस हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। सौजन्य जोशी स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी के निदेशक हैं और इनका मूल पद बैंक आफ इंडिया का प्रबंधक हैँ।